Breaking News

Akhand Bharat

प्रेम विवाह की ऐसी दी सजा कि कांप गई नवदंपत्ति की रूह


जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के जसवंतगढ़ में एक जोड़े को प्यार की सजा मिली है। प्रेम विवाह के बाद युवती के परिजन आधी रात को दोनों को उठाकर ले और फिर दोनों को बंधक बनाकर उन पर जमकर कहर बरपाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बंधक बनाए प्रेमी-प्रेमिका को करीब चार घंटे बाद जसवंतगढ़ पुलिस ने मुक्त करवाया।
जसवंतगढ़ थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि पप्पू देवी पत्नी चांदमल प्रजापत निवासी गली नंबर एक ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात करीब ढाई बजे आरोपी सुन्दरलाल, सुरजाराम, बजरंग, मुकेश व कानाराम गाडिय़ों में लाठी व सरिए लेकर पहुंचे। आरोपी दरवाजा तोड़कर सो रहे उसके बेटे गौरीशंकर (31) व पुत्रवधु को जबरदस्ती उठाकर ले गए। हल्ला करने पर उसकी पुत्री ममता से मारपीट की।थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग है व आपस में रिश्तेदार हैं, करीब एक माह पूर्व दोनों ने आर्य समाज जोधपुर में शादी कर ली।


21 नवंबर को शाम को ही दोनों जसवंतगढ़ आकर रहने लगे थे। युवती के भागने के दिन से ही परिजन युवक के जसवंतगढ़ स्थित मकान पर नजर रखे हुए थे। आने की जानकारी लगने पर अपहरण करने की योजना बनाई। युवक का मकान गांव से कुछ दूर पर है, पिता दुबई में काम करते हैं। पीछे मां व बहन ही साथ में रहती हैं। ऐसे में आरोपी रात के समय गाड़ियां लेकर पहुंचे।
डेस्क

No comments