मायके से नहीं आई पत्नी तो पति उठाया जानलेवा कदम
सिकन्दरपुर,बलिया। मायके से पत्नी को लाने गया युवक पत्नी के न आने पर घर आकर अपने आप को कमरे में बंद कर चाकू से हमला कर घायल कर लिया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया निवासी सुभाष गोंड़ का 32 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार गोंड़ का गुरुवार को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
नाराज पत्नी अपने मायके वालों को बुलाकर मायका स्थानीय थाना क्षेत्र के जजौली चली गई थी। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह युवक जब अपनी पत्नी को मायके से लाने गया तो पत्नी के न आने पर वह वापस आकर कमरे में बंद करके अपने गर्दन के पास धारदार हथियार से हमला कर घायल कर लिया। चीख पुकार सुनकर कमरे में पहुंचे परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट : एसके शर्मा
No comments