Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहा बनने लगा पीपा पुल


सिकन्दरपुर, बलिया । क्षेत्र के खरीद व बिहार प्रान्त के दरौली घाटों के मध्य घाघरा नदी पर पीपा पुल के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। निर्माण का कार्य जिस तेजी से चल रहा है उसे देखते हुए लोगों को उम्मीद हो चली है कि जल्द ही पीपा पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। साथ ही नदी पार करने का उन्हें एक सुरक्षित व आसान साधन मिल जाएगा। कारण की स्टीमर के संचालन के विवाद के चलते लोगों को नदी पार आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


नदी के दो पाटों में बंटा होने के कारण इस वर्ष भी दोनों तरफ पीपे जोड़ कर पुल का निर्माण होना है। खरीद की तरफ कुल 51 पीपे जोड़े जाने हैं। जिनके जोड़ने का काम अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि शुक्रवार को सुबह तक सभी पीपे जोड़ दिए जाएंगे। जैसा कि ठेकेदार सन्तोष यादव ने बताया की पीपों के जोड़ने का काम पूरा होते ही शुक्रवार से ही खरीद घाट की तरफ के नौकों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। 



रिपोर्ट : एसके शर्मा



No comments