जब तक लोग आते तब तक चोर उड़ा ले गये माल
सिकन्दरपुर,बलिया । थाना क्षेत्र के ग्राम हरदिया में बीती रात किसी समय चोरों ने एक घर में घुस आलमारी का ताला तोड़कर जेवरात सहित नगदी उड़ा दिया। हरदिया निवासी अरविंद सिंह व परिजन रोज की भांति खाना खाकर अपने अपने कमरों में सो गए थे कि करीब 12:00 बजे रात में अरविंद सिंह की बहू अपने कमरे में सोई थी कि उनका छोटा बच्चा रोने लगा उसको दूध पिलाने के लिए अपनी रसोई घर में गई।
तब तक कुछ आवाज होने की सुनगुनाहट लगी, तो तुरंत अपने आंगन में दौड़ कर गई। देखा कि एक आदमी भाग रहा है। तभी शोरगुल मचाने लगी शोरगुल सुनकर परिजन सहित आसपास गांव के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। तब तक चोरों ने अलमारी का दरवाजा तोड़कर पचीस हजार नगदी सहित जेवरात, कपड़ा लत्ता उठा ले गए। तत्काल परिजन इसकी खबर पुलिस 112 नंबर पर दी। कुछ समय के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन चोरों का कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया। परिजन द्वारा लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई हैं।
रिपोर्ट : एसके शर्मा
No comments