Breaking News

Akhand Bharat

आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारोपी मां बेटे



बेरुआरबारी,बलिया । सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा में बीते 09 अक्टूबर को मारपीट के दौरान लक्ष्मी साहनी की कुआँ में गिरने से मौत के बाद मृतक के लड़के के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत के चार आरोपियों में घटना के दूसरे ही दिन दो आरोपी रामचन्द्र साहनी व सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । तभी से फरार चल रहे विमली देवी व सोनू साहनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दबाव बनाये हुए थी । 


मुखबिर के सूचना मिली की दोनों कहीं भागने के फिराक में हैं । सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही के साथ ही जेल भेज दिया ।  



घटना के बाद से ही पुलिस चौकी इंचार्ज रामअनुज शुक्ल अपने हमराही सिपाही संतोष यादव व फौजदार यादव के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दर्जनों बार छापामारी की, तब जाकर सफलता मिली ।



 रिपोर्ट : प्रमोद कुमार वर्मा

No comments