जाम के झाम से रेवती बाजार परेशान
रेवती (बलिया) । रेवती बाजार में आये दिन लगने वालें जाम से राहगीरों सहित महिलाओं व बच्चों को निकलने का रास्ता भी नही मिलता । घंटा आधा घंटा जाम खुलने के बाद ही स्थिति पुनं सामान्य होती है । दिन में कई बार बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है । थाना से बड़ी बाजार , गुदरी बाजार दतहा तिराहा से बीज गोदाम जाने वाला नगर का मुख्य संपर्क व निकास का मार्ग सिंगल है । सड़क के किनारे अगल बगल बाईक खड़ी कर घंटो बाजार हाट करने वालो तथा ट्रैक्टर ,पिकअप वैन तथा ट्रको को बेरोकपोक आवाजाही से जाम के झाम से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
कुछ फुठपाथी दुकानदार भी सड़क के दोनो तरफ पटरी , चौकी तथा बेन्च को मनमाने ढंग से लगा दे रहें हैं । साढ़े बारह से दो बजे के बीच बच्चों के स्कूल की छुट्टी के समय भी अक्सर जाम से अभिभावक चिन्तित व परेशान रहते है । नगर के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक ट्रक व ट्रैक्टर की आवाजाही पर रोक के साथ दो पहिया बाईक खड़ी करने वालों के खिलाफ़ लगातार कुछ दिनों तक अभियान चलाया जाय तो थोड़ा जाम के झाम से आम लोगों को शकून व राहत मिल सकती है ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी
No comments