Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां शो पीस बनी नीर निर्मल परियोजना की पानी टंकी

 

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अठिला गांव में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्रारा  निर्मल परियोजना के तहत एक करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से तीन वर्ष पूर्व बनी ग्राम पंचायत अठिला की पानी टंकी विभागीय उपेक्षा व कार्यदाई संस्था के चलते तीन वर्षों से शोपीस बनी हुई है। दुख: बात तो यह है कि 600 लोगों को कनेक्सन दिया गया है सामान्य वर्ग के लोगों के लिए कनेक्सन चार्ज 400 रुपए प्रति व्यक्ति से लिया गया व अन्य वर्गों का 200 रुपए प्रति कनेक्सन चार्ज लिया गया और कागजों पर ही लगा दिया गया है और कागजों में पूरे गांव में पाइप लाइन से पानी  संचालित हो रहा हैं मगर धरातल पर ग्रामवासियों को एक बूंद स्वच्छ जल घर तक मुहैया नहीं हो सका है। तीन वर्ष पूर्व जब इस टंकी का निर्माण प्रारम्भ हुआ था तो गांव के लोगों को लगा कि अब उन्हें स्वच्छ जल मिल सकेगा। विधायक उमाशंकर सिंह ने पानी टंकी निर्माण में हुए गोलमाल की जांच भी कराई थी। बाद में नतीजा ढाक के तीन पात ही निकला। न तो दोषियों को अभी तक दंड ही मिला न ही टंकी से जलापूर्ति ही शुरू हो सकी। लोगों को लगा कि अच्छा दिन सबका साथ, सबका विकास वाली भाजपा सरकार में टंकी जरूर चालू हो जाएगी किंतु नतीजा सिफर रहा।
अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया गांव  के हरिपाल सिंह , संतोष सिंह,  दिलिप सिंह, किशोर राम , महेंद्र सिंह, राजेश यादव ने बताया कि तीन वर्ष बाद भी आज तक टंकी से जलापूर्ति गांव में शुरू नहीं हो सकी। अब तो  टंकी  भी जर्जरावस्था में पहुंच चुकी है। उसमें से पानी का रिसाव होने लगा है। ग्रामवासियों का आरोप है कि टंकी पर कागजों में एक आपरेटर की नियुक्ति भी है लेकिन उसका दिन में दर्शन कभी नहीं होता है। विभागीय लापरवाही से टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। इस पूरी खबर अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह ने विधायक उमाशंकर सिंह से दूरभाष पर पूछा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि वे टंकी को चालू कराने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही कार्यदाई संस्था पर कार्रवाई करने को कहा विधायक उमाशंकर सिंह ने माना कि 1 करोड़ 93 लाख रुपयों की कार्यदाई संस्था बंटर बांट किया है।


रिपोर्ट– पिन्टू सिंह

No comments