Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाल्ट घोषित रेवती रेलवे स्टेशन को क्रासिंग स्टेशन के रूप में स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में सर्वत्र खुशी की लहर व्याप्त





रेवती (बलिया) हाल्ट घोषित रेवती रेलवे स्टेशन को क्रासिंग स्टेशन की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में सर्वत्र खुशी की लहर व्याप्त हो गई। 

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक/ इंजिनियरिंग कार्यालय के आशीष श्रीवास्तव द्वारा स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति रेवती के सदस्य लक्ष्मण पांडेय , ओम प्रकाश कुंवर सहित व्यापार मंडल को उक्त आशय का पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई है। इसके पूर्व बीते 17 अक्टूबर को डीआरएम वाराणसी आशीष जैन द्वारा रेवती रेलवे स्टेशन का मंडलीय अधिकारियों के साथ निरीक्षक किया गया था। जिसमें रिले रूम, सर्कुलेशन एरिया, तीन प्लेटफार्म, तीन रेलवे ट्रैक बिछाने ,नये भवन निर्माण आदि के संबंध में मंडलीय अधिकारियों से जानकारी ली गई। 

बताते चलें कि अप्रैल 2023 में रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया। जिसके विरोध में एक दर्जन से अधिक ज्ञापन व आधा दर्जन से अधिक धरना प्रदर्शन किया गया। 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक 71 दिन अनवरत स्टेशन बहाल करो जन आंदोलन चलाया गया। सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी द्वारा संसद सत्र से लगाए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भेट कर रेवती रेलवे स्टेशन को पहले की तरह स्टेशन बहाल करने की मांग की गई। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक कार्यालय से क्रासिंग स्टेशन की स्वीकृति साक्षा किए जाने पर नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, संघर्ष समिति के महाबीर तिवारी, अरूण पांडेय लोहिया, पप्पू पांडेय,भाजपा नेता मांडलू सिंह,व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, राजेश केशरी गुड्डू, शांतिल गुप्ता, पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी आदि ने रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।



पुनीत केशरी

No comments