एसआईआर के लिए घर-घर घूम रहे बीएलओ, मतदाता सूची की कर रहे मैचिंग
गड़वार (बलिया) चार नवम्बर से मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) शुरू हो गया है। बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं। यह अभियान मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटियों को सुधारने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। कर्मचारियों की बीएलओ के तौर पर तैनाती की गई है जो लोगों के घर-घर पहुंच कर 2003 की मतदाता सूची से मैचिंग का कार्य कर रहे हैं। बुधवार को स्थानीय ब्लाक के जनऊपुर गांव में बीएलओ अभय प्रताप सिंह एवं सत्य नारायण ने लोगों से संपर्क कर मतदाता गणना कार्य के लिए फार्म भरवाए। बीएलओ सत्य नारायण ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में फार्म मिलेगा जिनमें से एक बीएलओ के पास जमा करनी होगी और दूसरी पर प्राप्ति रसीद दी जाएगी। फार्म में जन्मतिथि, माता-पिता का नाम,आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी बुनियादी जानकारी भरनी होगी। जिनके पास पहले से वोटर कार्ड है, उन्हें ईपीएस नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी। उन्होंने बताया कि यह पहला चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर मतलब एक महीने तक चलेगा। कहा कि 2002 से 2004 तक की एसआईआर की मतदाता सूची http://voters]eci.gov.in पर कोई भी देख सकता है और स्वयं ही मिलान कर सकता है। ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं। फार्म 6 में नए मतदाता खुद का नाम जोड़ सकते हैं। फॉर्म 7 के तहत जो मतदाता पहले से ही सूची में है, अपना नाम हटवा सकते हैं। इसके अलावा फॉर्म 8 की मदद से मतदाता अपने वोटर कार्ड में कुछ बदलाव करने या कोई गलती हुई हो, तो उसे सुधार सकते हैं।भारत निर्वाचन आयोग ने इस अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को अस्थायी रूप से फ्रिज कर दिया है। अभियान की तैयारी 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चली। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य होगा। 9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिस पर 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। 31 जनवरी तक सभी दावों का निस्तारण करने के बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस मौके पर सुधाकर पाण्डेय,हृदयानंद पाण्डेय,राकेश कुमार पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments