जाने कहा इंटरनेट खराब होने से करोड़ों का लेनदेन हुआ बाधित
बलिया । पिछले एक पखवाड़े से बैरिया डाकघर का इंटरनेट कनेक्शन फेल हो जाने के कारण डाकघर के सभी सरकारी काम बाधित हैं। वहीं पिछले एक पखवाड़े में करोड़ों रुपये का लेनदेन ठप हो गया है। पूछने पर उप डाकपाल कहते हैं कि विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है, जल्दी ही इंटरनेट ठीक हो जाएगा।
बता दें कि इस उप डाकघर से आधा दर्जन शाखा डाकघर जुड़े हुए हैं। वहीं प्रति दिन किसान विकास पत्र सहित अन्य राष्ट्रीय बचत योजनाओं में औसतन एक करोड़ रुपये जमा होते हैं। आधार कार्ड बनाने का काम ठप है, तो वहीं पंजीकृत पत्र, स्पीड पोस्ट व अन्य जरूरी सेवाएं भी पूरी तरह बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपेक्षात्मक रवैए के कारण ऐसा हुआ है। लोगों ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट किया है।
रिपोर्ट : डेस्क
No comments