बहलाफुसला कर तीन लड़कियों को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
बांसडीह,बलिया । बांसडीह कस्बे से 20 नवम्बर को बहलाफुसला कर तीन लड़कियों को भगा के ले जाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस मंगलवार की सुबह बलिया रेलवे स्टेशन से मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 20 नवम्बर की सुबह 9 बजे बांसडीह कस्बा निवासी आशीष कुमार पुत्र चन्द्रमा पासवान ने कस्बे के ही तीन नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर भाग गया था।इसकी सूचना कस्बा के ही भरत राम द्वारा कस्बे के ही एक ब्यक्ति पर आरोप लगाते हुए इसकी प्राथमिक 23 नवम्बर को कोतवाली बांसडीह में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 196/2019धारा 363, 366, 506, आईपीसी के तहत आशीष पासवान पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना सुरु कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर अपहरणकर्ता से तीनों नाबालिक लड़कियों को बरामद कर लिया।लेकिन आरोपी पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा।जिसकी भी तलास जारी है। पुलिस टीम एस आई कालीशंकर तिवारी,कांस्टेबल सर्वणवर्मा,भोला यादव, मुसाफिर,आदि रहे।
रिपोर्ट : के के पांडेय
No comments