Breaking News

Akhand Bharat

...और उड़ा दी मोटरसाइकिल



सहतवार (बलिया )। स्थानीय थाना क्षेत्र के जीन बाबा के नजदीक लिटिल स्टार स्कूल गेट के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को चोर उठा ले गये। पिड़ित द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
      बताया जा रहा है कि  विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी टक्करसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया जो किसी काम से सहतवार स्थित लिटिल स्टार स्कूल पर आए थे । मंगलवार को 3:00 बजे गेट पर गाड़ी खड़ी कर ऑफिस में बैठ कर बात कर रहे थे ।  काम निपटाने के बाद जब गेट पर आए तो अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 एस 7036को ना देख स्कूल के कर्मचारियों को बताया । चोरी की घटना सुन विद्यालय परिवार के लोग भी हक्का-बक्का रह गए और विद्यालय परिवार के साथ विवेक सिंह स्थानीय थाना सहतवार में जाकर लिखित तहरीर दी।


रिपोर्ट— श्रीकांत चौबे

No comments