जब चटकी लाठियां तो पांच को जाना पड़ा अस्पताल
चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर अंतर्गत दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट में 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टरी जांच के लिए नरही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बीबीपुर निवासी नागेंद्र सिंह व रविन्द्र सिंह में किसी बात को लेकर तू तू- मैं मैं हो गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें थाने लाकर समझौता करा घर भेज दिया।
दोपहर बाद दोनों पक्ष जब घर पहुंचे तो थोड़ी देर बाद उनमें फिर से बाद-बिबाद शुरू हो गया।देखते देखते से दोनों पक्ष आपस में लाठी- डंडा लेकर भिड़ गए ।जिसमें एक पक्ष के अमित सिंह उर्फ गोलू, शिवम उर्फ भोलू, पुत्र गण रविंद्र सिंह एवं रविन्द्र सिंह व दूसरे पक्ष के राहुल सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह.एंव नागेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पीएचसी नरही जांच के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि डॉक्टरी जांच के उपरांत उन्हें संबंधित धाराओं में चालान किया जाएगा।
रिपोर्ट— अतुल कुमार तिवारी
No comments