संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन उमड़ी श्रद्वालुओं की भींड़
गड़वार(बलिया)। क्षेत्र के नारायनपाली गाँव में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन काशी से पधारे आचार्य अतुल कृष्ण शांडिल्य जी ने शुकदेव जी की कथा सुनाकर श्रोतागणों को भाव विभोर कर दिया।कथा के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार शिव जी माता पार्वती को कथा सुना रहे थे,कथा सुनते सुनते पार्वती जी सो गयीं व एक तोता भी बैठकर कथा को सुन रहा था और बीच बीच मे हामी भर रहा था जब शिव जी ने माता पार्वती से कथा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें निद्रा आ गई थी।
कथा को सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये।कथा का रसपान कर रहे प्रमुख लोगों में शैलेन्द्र दुबे,त्रिलोकीनाथ दुबे,कुसुम देवी,मन्दोदरी देवी,वशिष्ठ दुबे,उपेंद्र दुबे, रविशंकर दुबे(काका),मीना देवी,लल्लन दुबे सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।आयोजन कर्ता उपेन्द्र दुबे "मंटू"ने सबका आभार प्रकट किया।
Report: पियुष कुमार श्रीवास्तव
No comments