Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भंडारे के साथ अखंड हरिकीर्तन का समापन



रतसर,बलिया । कस्बा क्षेत्र के अति प्राचीन अगरधत्त नाथ शिव मन्दिर में रविवार को आयोजित संगीतमय अखण्ड हरिकीर्तन व पूजन मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर गांव व क्षेत्र के सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। 


आचार्य पं० दिनेश तिवारी द्वारा अखण्ड हरिकीर्तन के समापन के बाद मन्दिर परिसर में ध्वजा मन्त्रोच्चारण के बीच स्थापित कराया गया। इस मौके पर उपस्थित शिव भक्तगणों से आचार्य जी ने कहा कि इस तरह के पूजा से गांव व क्षेत्र में खुशहाली, शान्ति व सम्पन्नता की प्राप्ति होती है। हवन के पश्चात आयोजित भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 


मंदिर के पुजारी चेतन दास उर्फ टोटन बाबा ने भण्डारे से पूर्व विभिन्न मठ एवं मंदिरों से पधारे संत एवं महात्माओं को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में लोकेश पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, सुनील ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।



रिपार्ट : धनेश पाण्डेय

No comments