Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जश्ने ईदुलमिलादुनब्बी के रंग में डूबी बागी धरा,दिखी कौमी एकता की मिशाल



बलिया। विशुनीपुर जामा मस्जिद से हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर ईदुलमिलादुनब्बी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। विशुनीपुर व उमरगंज से निकले रैली में कौमी एकता की मिशाल के तर्ज पर हिन्दू समुदाय के लोगों ने जुलूस में अपनी सहभागिता दिखायी। 


जामा मस्जिद से निकले जुलूस में पूर्व मंत्री नारद राय, जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही, एसपी देवेन्द्र नाथ व पूर्व नपा चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने भाग लिया। वहीं नपा अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने निकले जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के मौलाना बंधुओं को माला पहनाकर स्वागत किया। जुलूस की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन शहर के कई जगहों पर मुस्तैदी से तैनात दिखे। पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को ध्यान मेंं रखते हुए रूट डिवाइडर कर दिया गया था। 

हर्षोल्लास के साथ मना ईदुलमिलादुनब्बी का त्योहार


बांसडीह,बलिया। हजरत मोहम्मद साहब जन्म के अवसर पर रविवार को नगर पंचायत में ईदुलमिलादुनब्बी का जुलूस शान शौकत के साथ निकाला गया। वहीं जूलूस मे कौमी एकता की मिसाल दिखाई दिया।भ्रमण के दौरान रास्ते भर नातिया कैसेट व तिलावले कलाम बजते रहे।इस जूलूस मे हिन्दू युवको ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।और आपसी भी चारा का संदेश दिये। सुरक्षा के मद्देनजर पुरी जुलूस मे साथ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह व एस आई कालीशंकर तिवारी ,कमला यादव, कास्टेबल मुसाफिर, जयराम, श्रवण वर्मा,अजित यादव,आदि रहे।
वहीं क्षेत्र के सेमरी गांव में  हर साल की तरह इस साल भी  ईद मिलादुन्नबी के मौके पर विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला गया जिसमें बच्चे बड़े और बुजुर्ग पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर नाते पाक पढ़ी गई और कलमा पढ़ा गया इस मौके पर मौजूद सदर जुल्फिकार हाजी कादिर इसराइल खान बबलू खान पूर्व प्रधान प्रत्याशी आरिफ शिबू खान समाजसेवी अफरोज खान मन्ना मुन्नू जावेद  जुनेद खान शाहबाज खान सरफराज खान  पुलिस प्रशासन रहे शामिल आदि शामिल रहे।बांसडीह में  इस मौके पर सकील अहमद, मैनुदिन अहमद, इमामुदिन अहमद,जाकिर हुसैन, राकेश मिश्रा, चिंटू मिश्रा, सहरेयार आलम,आदि रहे।


रेवती में शौहार्द पूर्ण वातावरण में निकला बारावफात का जुलुस 


रेवती,बलिया। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के पैदाइश के ईद ए मिला दुनबी पाक के मौके पर रेवती में वरावफात का जुलुस निकला। हाफिज अलाउद्दीन व शाहिद के नेतृत्व में बड़ी मस्जिद से जुलुस प्रारंभ हुआ जो बीचलागढ हनुमान चबुतरा से गुदरी बाजार, बड़ी बाजार, थाना, बस स्टैंड, मठिया बाजार, सुपर मार्केट, बीज गोदाम, उत्तरटोला, मां दुर्गा स्थान, पुल पर के रास्ते बड़ी मस्जिद वापस पहुंचा। जुलुस में शामिल अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जगह जगह विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलुस को संपन्न कराने में अमरूल्लाह अंसारी, कलाम खां, सदरे अंसारी, नाजिर हुसेन, अरमान, कैश आदी की सहभागिता रही। शान्ति व सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम दुष्यंत कुमार, सीओ बैरिया उमेश यादव, थानाध्यक्ष शिवमिलन, एसआई सदानंद यादव, गजेद्र राय सहित महिला पुलिस भी शामिल रहीं। 

विधायक के अनुज की अगुवाई में निकला जुलूस


रसड़ा(बलिया)। नगर में वारावफात का पर्व रविवार को पूरे अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। आमदें रसूल के जश्न में मुस्लिम सम्प्रदाय के साथ-साथ अन्य सम्प्रदाय के लोगों ने भी काफी उत्साह से शिरकत की। मस्जिद हज्जिन से सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 बजे से  भव्य जुलूस निकाला गया जो मुहल्ला कोट, ब्रम्हस्थान, सदर बाजार तथा स्टेशन रोड , भगतसिंह तिराहा होते हुए पुन: मस्जिद हज्जिन जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में उंटों व घोड़ों पर सवार युवक हजरत मुहम्मद साहब के शान में नारे लगा रहे थे। हजारों की संख्या में उमड़ी अकीदतमंदों के समूह के बीच पुलिस-प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था रही जिससे नगर में यातायात पर नियंत्रण रखा गया तथा जुलूस के दरम्यान पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी रही। जुलूस की अगुवाई जहां क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के अनूज रमेश सिंह सहित, रणजीत सिंह, समाज सेवी बबलू अंसारी, विनय जायसवाल, रामजी स्टेट कर रहे थे वहीं अंजुमन गुलामाने मुस्तफा पुरानी कोट के अध्यक्ष जावेद अख्तर बब्बलु,  आदि ने जुलूस की निगेहबानी की। जुलूस के लंबे काफिले के साथ बारगाहे रेसालत में नातियां कलाम  के साथ लोगों ने अकीदत के फूल न्योछावर किया। जुलूस के आगे आगे प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय व सीटी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

धूमधाम से मनाया गया पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन


चितबड़ागांव, बलिया। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर रविवार को ईदे उन्नबी का जुलूस चितबड़ागांव टेंपो स्टैंड के पास मस्जिद से आरंभ होकर पीसीओ तिराहा, रेलवे क्रॉसिंग, शहीद स्मारक होते हुए रेलवे स्टेशन सहित कस्बे के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करता हुआ फिरोजपुर में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान आपसी भाईचारा की भावना विकसित करने व सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की दुआ की गई। उक्त जुलूस में मुस्लिम युवकों के साथ नगर अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी, के प्रतिनिधि अभिराम तिवारी ,एवं प्रदीप गुप्ता, दिपू गुप्ता, ने भी सहभागिता निभाई उक्त अवसर पर पुलिस प्रशासन चाक चौबन्द रहा।

याद किये गए इस्लाम धर्म के पैगम्बर हज़रत मो०साहब


गड़वार (बलिया ): ईद मीलाद उन-नबी इस्लाम धर्म के मानने वालों के कई वर्गों में एक प्रमुख त्यौहार है। इस शब्द का मूल मौलिद (Mawlid) है। जिसका अर्थ अरबी में "जन्म" है। अरबी भाषा में 'मौलिद-उन-नबी' का मतलब है हज़रत मुहम्मद का जन्म दिन है। यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है मीलाद उन नबी संसार का सबसे बड़ा जश्न माना जाता है। 1588 में उस्मानिया साम्राज्य में यह त्यौहार का प्रचलन जन मानस में सर्वाधिक प्रचलित हुआ।क़स्बा स्थित मदरसे से  नियाज खान सदर ने जुलूस का फीता काटकर शुरुआत की जिसको नारे तकबीर के साथ आगे बढ़ाया गया ।रबी-उल-औव्वल का जुलूस गांव भ्रमण करते हुए थाना चौराहा से त्रिकालपुर चौराहा पुनः वापस मुख्य बाजार में आकर समाप्त हुआ ।इस अवसर पर गड़वार मस्जिद के इमाम शमी साहब,हाजी मुर्सलीन, वाहिद साहब,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम ,अंजनी गुप्ता, शमीम अंसारी उर्फ भोला,सुजल गांधी, आदि सम्मानित नागरिक तथा मुस्लिम नौजवानों ने जोश खरोश से भाग लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर कौशल सिंह मय फोर्स सहित चक्रमण करते रहे।

जुलूस निकाल मनाया बारावफात का त्योहार


सुखपुरा(बलिया)। कस्बे में हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर रविवार को कस्बे में मुस्लिमों द्वारा बारावफात का जुलूस निकाला गया जो उत्तर मोहल्ले के मस्जिद से निकला जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर फिर उत्तर मोहल्ला स्थित मस्जिद पर ही जाकर खत्म हुआ।जुलूस में बाल-वृद्ध रंग-बिरंगे परिधान में हाथों में झंडे लिए चल रहे थे।बीच-बीच में जुलूस में शामिल लोग  नारे तकबीर,अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे थे।विभिन्न स्थानों पर हिंदुओं द्वारा पानी व शरबत की व्यवस्था की गई थी।प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने अपने आवास के सामने जुलूस में शामिल लोगों के लिए  बिस्कुट,पानी की व्यवस्था की थी। तेज धूप के बावजूद जुलूस में शामिल लोगों में काफी जोश देखने को मिला। सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था थी थानाध्यक्ष सुखपुरा वीरेंद्र कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे वहीं खंड विकास अधिकारी बेरूआरबारी प्रियनंदा भी जुलूस के खत्म होने तक जुलूस के साथ रही।इस मौके पर इमाम जफर सादिक,नुरुल होदा,रुस्तम अली, हाफिज अलाउद्दीन,महफूज आलम, कलीम वारसी,राजू वारसी,रियाजुल अंसारी,अबरार अहमद,मंसुर अली,सिराजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

नारा—ए—तकबीर के साथ निकाला जुलूस,किया भ्रमण


मनियर,बलिया। पैगंबर मुहम्मद नबी साहब के जन्म दिन व इंतकाम दोनों पर मनाया जाने वाला बारावफात का त्यौहार थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में रविवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया तथा जुलूस भी निकाला गया। जिसमे पुलिस मुस्तैद रही । रविवार को मनाये जाने वाले बारावफात के त्यौहार के दिन नियत समय से मस्जिदों में नमाज  दुआ, कुअरान पढ़ने के बाद क्षेत्र के रामपुर दक्षिण, छितौनी भागीपुर, निपनिया बहदुरा चकफूल गांव में बने मस्जिद को सजाया गया व मस्जिद में नियाज फातिहा (मिठा पोलाव का चढ़ावा चढ़ाया गया) मनाया गया। तत्पश्चात संगठित होकर जुलूस के रूप पुरे गांव में भ्रमण किया गया। इस दौरान नारा—ए—तकबीर के साथ क्षेत्र भ्रमण किया व गरीबों को पैसे, कपड़े तथा भोजन भी कराये गये।  इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ सतर्क बरतते हुए इस त्यौहार को सम्पन्न कराकर राहत की सांस ली।

बारावफात के जुलूस में पढ़ा पैगम्बर साहब की शान में कसीदे


रतसर(बलिया)। ईद मिलादुन्नवी पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को धूमधाम से बारावफात का जुलुस निकाला गया। जुलूस में मदरसा के बच्चों सहित मुस्लिम समाज के लोंगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।कस्बा के पकड़ीतर स्थित जुमा मस्जिद से निकला जुलूस  दिलावलपुर होते हुए कस्बा के विभिन्न मार्गो सें गुजरने के बाद दोपहर जुमा मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के गुजरने वाले मार्गों पर विभिन्न समाजसेवियों द्वारा जूलूस में शामिल लोंगो के लिए जलपान की व्यवस्था की गई । इसी क्रम में क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित पुरानी मस्जिद से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए गांव के दक्षिणी छोर स्थित ईदगाह पर आकर खत्म हुआ। जुलूस में शामिल लोग पैगम्बर साहब के शान में कसीदे पढते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान चक्रमण करते रहे।





रिपोर्ट—अजीत ओझा, केके पांडेय, अनिल केसरी, पिंटू सिंह, अतुल कुमार तिवारी, पीयूष कुमार श्रीवास्तव, ऐके सिंह, राममिलन तिवारी, घनेश पांडेय


No comments