Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाम का ईनाम संवरुपुर के नाम



रसड़ा (बलिया)। रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के सिद्ध संत श्री जंगली बाबा की जन्म भूमि जाम गांव में  मंशा बाबा के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनदीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला में संवरूपुर बनाम चिलकहर के बीच खेला गया, जिसमें संवरूपुर ने 65-38 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में अमहरा, गाजीपुर, मिश्रौली, कोलम्बस, बढुबांध, छितौनी, जाम सहित अन्य टीमों ने अपने जौहर का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह , रविन्द्र यादव ने विजेता टीम को 5100 सौ तथा शील्ड, उप विजेता को 25 सौ व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया वहीं इस प्रतियोगिता में शादनदार प्रदर्शन करने वाले चिलकह के चंदन चौधरी को मैन आफ द शिरिज के रूप में  साईकिल प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में रविन्द्र यादव ने कहा कि
सामाजिक समरसता को अगर सबसे अधिक संजीवनी मिलती है तो वह खेल के मैदानों से ही मिलती है। शरीर व मस्तिष्क के स्वस्थ विकास में खेल-कूद का विशेष महत्व है। युवाआें को अपनी क्षमता एवं निरंतर अभ्यास से खेल जगत में सतत आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। इस मौके पर धनंजय सिंह, रविन्द्र यादव, दिनेश सिंह, सुजीत यादव, संजीव गुप्ता, चंदन तिवारी , समाजसेवी अवधेश सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।   


रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments