Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

......और बुझ गया घर का चिराग



बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के मोहन छपरा निवासी शिवम पांडे उम्र 16 वर्ष पुत्र राजकुमार पांडे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए शिवरामपुर घाट पर सुबह 6 बजे घर से निकला था। वह सुबह लगभग आठ बजे गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया, जहां उसका पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा नदी में डूब गया। जब देर तक गंगा स्नान करके घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई गंगा घाट पर जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो उसका कपड़ा और मोबाइल गंगा नदी के किनारे घाट पर ही पड़ा मिला।

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी, जब प्रशासन के लोगों ने उसके साथ गंगा स्नान करने गए उसके दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गंगा नदी में स्नान करते समय शिवम का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया । यह सुनते ही शिवम के परिवार वालों होश उड़ गए और वो लोग वही जोर जोर से विलाप करने लगे। क्योंकि शिवम अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। राजकुमार पांडे के दो पुत्रियों के बाद शिवम कई मन्नतो के बाद पैदा हुआ था।  शिवम के गंगा नदी में डूबने की खबर सुनते ही मोहन छपरा गांव से महिला पुरुष गंगा सभी लोग नदी की तरह चल दिए ।वहाँ ग्रामीणों ने अपने स्तर से शिवम के शव को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन कहीं अता पता नहीं चला, वहीं सूचना पाकर मौके पर तुरंत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए।  जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली । दोनों अधिकारियो ने एनडीआरएफ की टीम को लगाकर शव को तलाश करने का निर्देश दिया । इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई सभी लोग गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर शवों की तलाश में जुटे हुए हैं ।



By-Ajit Ojha

No comments