Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अध्यात्म व विज्ञान के समन्वय से उज्जवल होगा भविष्य



 बलिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुञ्ज हरिद्वार के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा युग सृजेता गायत्री महायज्ञ व् युवा संगोष्ठी का आयोजन जनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री योगेंद्र नाथ आईटीआई परिसर में हुआ । 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय से ही युवा पीढ़ी अपने भविष्य उज्जवल और सार्थक बना सकती है। भौतिक उपलब्धि चाहे जितनी हो अगर जीवन में अध्यात्म न हो तो व्यक्ति दिशाहीन हो जाता है। कहा कि जीवन यज्ञ की तरह होना चाहिये, यज्ञ में जो भी आहुति डालते है यज्ञ हमें कई गुना करके लौटता है। यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में संस्थान के प्रबंधक अजीत मिश्रा ने सपत्नी देव पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यज्ञ की पूर्णाहुति में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 
इसके बाद साम को भव्य दीप यज्ञ का आयोजन हुआ, जिस 1008 दीपक जलाकर पूरा वातावरण गायत्रीमय हो गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के अनिल श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र नाथ उपाध्याय ललिता त्रिपाठी प्रबन्ध ट्रस्टी पुष्पा मिश्रा युवा महिला मंडल प्रभारी प्रेमलता राय, लालमुनि राय वन्दना श्रीवास्तव मृदुला श्रीवास्तव रविंद्रनाथ श्रीवास्तव शिवकुमार उपाध्याय प्रवीण श्रीवास्तव निर्भय सिंह आदि लोग थे। 



By-Ajit Ojha

No comments