भव्य रुप से मनाया गया बाल दिवस
चितबड़ागांव। नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय टाउन स्कूल पर बाल दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को कैरम बोर्ड,कब्बडी,दौड़,चित्रकला,लूडो खेलाया गया एवं पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा नेता व प्रखर समाजसेवी अमरजीत सिंह ने सभी को उनके इच्छा के अनुसार मिठाई खिलाई एवं बैरमिंटल एवं चिड़िया देने का वादा किया। इस अवसर पर बाल दिवस पर बाल भोज का भव्य आयोजन किया गया। अवसर पर सजीव चन्द तिवारी सैय्यद बाकर रजा रिजीवी,सुनीता यादव,अर्चना,प्रिया गुप्ता,शशि कांत जी उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह ने आये हुए अति के प्रति आभार प्रकट किया।
Report: Atul Tiwari


No comments