पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
रेवती। एएसपी/सीओ बैरिया उमेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार के दिन भाखर खरीका में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अचानक छापेमारी कर 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए । अचानक हुई छापेमारी की वजह से अवैध शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया तथा वे अपना घर द्वार छोड़कर फरार हो गये।छापेमारी के दौरान पुलिस के जवानों ने करीब 12 सौ लीटर लहन नष्ट करते हुए दर्जनों भट्ठियों को तोड़ दिया।छापेमारी टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव मिलन,एसआई गजेंद्र राय,सूर्यकांत पाण्डेय,सदानंद यादव, माया शंकर दुबे,अवधेश यादव,जय प्रकाश,धनंजय सिंह, प्रियंका वर्मा आदि रहे।
Report: Atul Keshari


No comments