Breaking News

Akhand Bharat

सड़क के किनारे गिट्टी बालू से हो रही है दुर्घटनाएं




दुबहर । क्षेत्र के लगभग प्रत्येक चट्टी चौराहे पर आए दिन पिछले कई महीनों से सड़क के किनारे गिट्टी बालू गिराकर बेचने का दुकानदारों का प्रचलन हो गया है । जिसके चलते सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । कभी-कभी अपने निजी वाहन से जाने आने वाले लोग इनके गिट्टी और बालू में उलझ कर गिर जाते हैं । कोई कोई तो भीषण दुर्घटना का शिकार हो जाता है अनेकों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है ।


ऐसे में समय रहते इन दुकानदारों को सड़क पर गिट्टी बालू गिराकर बेचने की प्रक्रिया बंद करने पर आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो आए दिन कोई न कोई छोटी बड़ी घटनाएं होती रहेंगी । जागरूक युवा मंच के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि जनपद के प्रत्येक सड़क पर गिट्टी बालू गिराकर बेचने की प्रक्रिया प्रचलन सा हो गया है यह हर हाल में बंद होनी चाहिए । ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा हो सके । आए दिन सड़क के किनारे सड़क दुर्घटनाएं इन गिट्टी बालू की वजह से ही ज्यादा हो रही है इस पर हर हाल में अंकुश लगना चाहिए ।




रिपोर्ट : त्रयंबक पांडे गांधी

No comments