Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक सुरेंद्र सिंह को दिया पत्रक जानें पूरा मामला



बैरिया (बलिया) । ग्राम पंचायत गोपालपुर एवं आसपास के बाढ़ व कटानपीड़ितों का प्रतिनिधि मंडल विधायक सुरेंद्र सिंह के आवास पर शनिवार को पहुंचकर विगत 16 सितंबर को गंगा के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए दुबेछपरा रिंगबंधा का शीघ्र निर्माण कराने से संबंधित एक पत्रक सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को अवगत कराया कि इसके पहले हम लोग जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे चुके हैं। जिस पर जिलाधिकारी मौके का निरीक्षण करने का आश्वासन दिए थे किंतु अभी तक वह यहां नहीं पहुंच सके हैं। विगत 17 सिंतबर को यहां आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा की धारा मोड़ने सहित यहां कटान से सुरक्षा का स्थाई समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। समय बीतता जा रहा है किंतु यहां पर कोई कार्य शुरू नहीं हो सका। अगर समय रहते हुए क्षतिग्रस्त रिंग बंधा को ठीक नहीं किया गया तो एक दर्जन गांव के लगभग 50 हजार आबादी की सुरक्षा पर संकट है।
उक्त पत्रक में उल्लेख किया गया है कि अगर तत्काल रिंग बंधा का निर्माण, पक्का कटानरोधी कार्य व गंगा की धारा सीधा करने के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं किया गया तो आगामी नौ दिसंबर से दुबेछपरा ढाला स्थित हनुमान मंदिर पर हम लोग क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
उक्त प्रतिनिधि मंडल में सुरेश प्रसाद दुबे, सुरेंद्र नाथ तिवारी, मदन उपाध्याय, नरेंद्र नाथ दुबे, शिवजी तिवारी, संजय मिश्र, ददन प्रसाद, अमित दुबे, अंटू सिंह, बुटान सिंह, ओंकार तिवारी, नमू प्रसाद, अमित पाल, रिंकू तिवारी शामिल थे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments