Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोलेरों व ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर में चालक ...


रेवती (बलिया)। रेवती सहतवार मार्ग पर सैनिक पेट्रोल पम्प के समीप शुक्रवार की  रात बोलेरों व ट्रैक्टर की आमने सामने हुई टक्कर में बुलैरो चालक घायल हो गया, जबकि सड़क के किनारे झोपड़ी में सो रहे बसफोर परिवार के एक दर्जन सदस्य बाल बाल बच गये।


रेवती से बोलेरों सहतवार की तरफ जा रही थी। सहतवार साईड से मिट्टी लदा ट्रैक्टर रेवती आ रही थी। दोनों के बीच आमने सामने हुई टक्कर में ट्रैक्टर का बड़ा चक्का भ्रष्ट हो सड़क के किनारे गिर गया, मिट्टी लदी ट्राली भी पलट गई। 


वही बुलैरों का आगे का भाग व चक्का क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक किसी तरह फरार हो गया। बुलैरों का चालक घायल हो गया। घायल अवस्था में ही बोलेरों का चालक व उसमें बैठे सवारी रात में ही किसी तरह गाड़ी से निकलकर रास्ता नाप लिए। संयोग से घटना स्थल से थोड़े फासले पर खिचड़ी बसफोर के परिवार के एक दर्जन सद्स्य झोपड़ी में सोये थे जो बाल-बाल बच गये।



रिपोर्ट : अनिल केशरी

No comments