Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एबीवीपी के तत्वाधान में आधी आबादी ने सीखा आत्मरक्षा का हुनर



बलिया। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टीडी कालेज के मैदान में चलाये जा रहे छात्रा आत्मरक्षा अभियान का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कर विधिवत हुआ। जिसमें हजारों छात्राओं ने आत्मरक्षा के लिए सिखे हुए तकनीकों का प्रदर्शन किया। धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 13 नवम्बर से शुरू हुआ था जो कि जनपद के विभिन्न कालेजों में प्रशिक्षकों द्वारा एक सप्ताह की ट्रेनिंग दिया गया। आज के बहनों एवं महिलाओं के शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, स्वास्थ्य एवं स्वलम्बी हेतु प्रयास किया गया। अब हर क्षेत्र में महिलाओं का वर्चस्व दिख रहा है। मुख्य अतिथि पीयूष कुमार ने कहा कि अभाविप द्वारा बहुत ही अच्छा प्रयास किया गया है। हमें भी आवश्यकता है अपनी बेटी और बहनों की अन्दर के डर निकालते हुए और इतना सशक्त बनाया जाए कि किसी से डरने की जरूरत न हों। 



डॉ. उमा सिंह ने बताया कि इतनी सारी छात्राओं एवं महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुठा प्रयास है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिमरन सिंह, कात्यायनी पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा राय, ज्योति गुप्ता, शशी कला, मनीषा प्रजापति, संध्या राय, अनामिका राय, राजीव, राकेश, आमिर अलि, वीपीन चौबे, दीपक, अजय, राकेश, प्रशान्त राय, संदीप पाण्डेय, चन्द्रकान्त सिंह चन्दू, सौरभ सिंह 'रानू', सौरभ तिवारी, रत्न पाण्डेय, शिवांश मिश्रा, शिवम मिश्रा, मयंक शेखर, अभिनव सिंह, अनूप सिंह, अमन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता सोनू ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में हरेन्द्र नाथ मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। 



रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments