Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चलचित्र एवं नुकड़ नाटक के द्वारा बच्चों को टीकाकरण की दी गई जानकारी



सहतवार ( बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा खोरौली के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे चलचित्र एवं नुकड़ नाटक द्वारा सफल शुरुआत कार्यक्रम  के टीम के  नेतृत्व कर रहे दीपचंन्द द्वारा स्वच्छता और बच्चो को जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चो को  सम्पूर्ण  टीका करण से होने वाले फायदे के बारे मे जानकारी दी गयी ।


उन्होने बताया कि बच्चो को स्वस्थ रखने मे माँ बाप की भी अहम् भूमिका रहती है। उन लोगो को चाहिये कि  समय समय से साबुन से अपने हाथो को धोएं और बच्चो को भी इसके लिए प्रेरित करे। स्वच्छता व समय से बच्चो को टीकाकरण कराने से बच्चो को काली खाँसी ,खसरा आदि कई गम्भीर बिमारियो से छुटकारा दिलाया जा सकता है।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुसुमदेवी, पूर्व प्रधान सभापतिप्रसादराजभर, मुन्नापासवान,बिपिन कुमार,जिला  पूजा,सत्यप्रकाश, बृजमोहन, रितिका आदि अन्य लोग  मौजूद थे।



रिपोर्ट : श्रीकांत शर्मा

No comments