तो क्या! पुलिस की लापरवाही से हुई महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या
#मृतका के पिता का आरोप
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर की हुई नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वेटनरी डॉक्टर के साथ पहले आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसे आग लगाकर मार डाला गया। इस नृशंस हत्या ने देश को हिलाकर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर के पिता ने बताया कि 'हमने सोचा कि मोबाइल इसलिए बंद हो गया कि उसकी बैटरी खत्म हो गई है। इसके बाद रात 10 बजे हम उसकी खोज में टोल बूथ पर गए। इसके बाद हमने पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का निर्णय लिया।
कहा कि इस मामले में भी पुलिस का लापरवाही रवैया एक बार फिर सामने आया है। डॉक्टर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त वह लापता थी । उस दौरान पुलिस उसकी जल्द तलाश करने के बजाय हमें एक थाने से दूसरे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजती रही, क्योंकि पुलिसवाले तय नहीं कर पा रहे थे कि अपराध किस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
गुरुवार को डॉक्टर का शव मिला था, इसके पहले लापता होने पर उसके पिता और बहन के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य पुलिस थाने में मदद की आस लेकर चक्कर काटते रहे थे। डॉक्टर का शव मिलने के बाद देशभर में इसे लेकर लोगों का विरोध सामने आ चुका है। परिवार अब इस मामले में जल्द ट्रायल किए जाने की मांग कर रहा है।
डेस्क
No comments