Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थमने का नाम नहीं ले रहीं सड़क धंसने की वारदात,अब उत्पन्न हुई ये समस्या



मनियर,बलिया। थाना क्षेत्र के गौराबगही स्थित मनियर बलिया मार्ग के रामनरायन सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास महिनों से धंसी सड़क में ट्रकों के फंसने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके सबकुछ जानते हुए भी प्रशासन मौन है। गुरुवार को भी दो ओवर लोड़ ट्रक एक साथ फंस गये। जिससे टू लेन सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की लम्बी कतार के साथ जाम लग गयी। धँसी सड़क में फंसे ट्रकों को बाहर निकालने के लिए चालकों ने जेसीबी मशीन का सहारा लिया,लेकिन लाख प्रयास के बाद भी जेसीबी मशीन की मदद से ट्रकों को बाहर नहीं निकला जा सका। जाम बरकरार रहने के कारण आने जाने वाले वाहनों को रूट चेन्ज कर जाना पड़ा। शादी के मुहूर्त होने के कारण दुरदराज से आने जाने वाले राहगीरों को काफी जललात झेलनी पड़ी।


रिपोर्ट— राम मिलन तिवारी

No comments