Breaking News

Akhand Bharat

विश्व मधुमेह दिवस को किया जागरूक


रसड़ा (बलिया) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जंयती पर गुरुवार को  विश्च मधुमेह दिवस  यूपी बटालियन 90 एनसीसी के कमाण्डिंग आफिसर कर्नल पुनीत अरोरा के दिशा निर्देशन में रसड़ा मथुरा पीजी कालेज,व अमर शहीद भगतसिंह इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने श्रीनाथ मंठ से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विशाल रैली निकाली जिसमें काफी संख्या में एनसीसी के छात्र छात्राओं एवं पत्रकार उपस्थित रहे। एनसीसी के कमांडिग आफिसर कर्नल पुनित अरोरा के निर्देशन में निकाली गई रैली नगर के मुख्य मार्गों सहित भ्रमण कर लोगों को विश्व मधुमेह के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए अमर शहीद भगतसिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ छात्र छात्राओं ने रोग पर नियंत्रण पाने के विभिन्न उपाय बताए व लोगों को जागरूक करते हुए अपील की यदि आप स्वस्थ रहेंगे तो समाज व देश स्वस्थ रहेगा। 
नायब सूबेदार विनोद कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों को खान-पान पर नियंत्रित कर उस पर नियंत्रण रखने तथा नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामायण सिंह, ए एन ओ विरेन्द्र सिंह,नायब सूबेदार विनोद कुमार, सुबेदार रत्न, सहित 200 एनसीसी के छात्र छात्राओं के समुह ने भाग  लिया ।
 रिपोर्ट- पिन्टू सिंह 

No comments