Breaking News

Akhand Bharat

शान्ति बनायें रखने में सी ओ ने किया धन्यवाद ज्ञापित

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना परिसर में गुरूवार की शाम सी ओ बैरिया उमेश यादव की अध्यक्षता में सभी समुदाय व वर्ग के संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान अयोध्या मामले में ऐतिहासिक फैसले आने के बाद सर्व सहमति से वर्गों के लोगों द्वारा स्वागत किये जाने तथा शान्ति कायम करने में सहयोग के लिए सबके प्रति आभार प्रगट किया गया । सी ओ श्री यादव ने कहा कि निर्णय आने के दूसरे दिन रेवती में वाराफात के जुलुस के दौरान जो सदभाव कायम रहा वह आगे भी बरकरार रहना चाहिए । पुलिस को समय समय पर उन्होंने  सबसे सहयोग करते रहने की अपील की । इस मौके पर इस्पेक्टर शिवमिलन , एस आई गजेद्र राय , सूर्यकान्त पांडेय , प्रधान प्रतिनिधि बृजकिशोर सिंह, शंकर यादव , बबलू यादव, दिलराज सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Report: अनिल केशरी

No comments