शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
बांसडीह,बलिया । अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारम्भ होकर बड़ी बाजार, बहादुरगंज,होते हुए इलाहाबाद बैंक के रास्ते निकलकर अम्बेडकर तिराहा होते हुए पूरे कस्बे का भर्मण किया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है ।
समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सभी लोग स्वीकार करें। हर हाल में शान्ति ब्यवस्था कायम करना होगा।
फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक अजय यादव,श्रवन कुमार, जयराम वर्मा,संजय यादव, संदीप आदि रहे।
रिपोर्ट : के के पांडेय


No comments