Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी डे पर इंटर कॉलेज में हुए विविध आयोजन



दुबहर, बलिया । राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर के प्रांगण में रविवार के दिन एनसीसी दिवस के मौके पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलित करके किया गया । इसके बाद विद्यालय के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट एवं सलामी लेकर एनसीसी डे पर  अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 


इस अवसर पर एनसीसी 93 बटालियन बलिया के कमांडिंग आफिसर कर्नल डीएस मलिक एवं मेजर सत्येंद्र कुमार पांडेय ने  एनसीसी के कैडेटों ने कई उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए  उन्हें पुरस्कृत किया । इस अवसर पर कर्नल डीएस मलिक ने कहा कि एनसीसी छात्रों के अंदर अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाता है जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर राष्ट्रपति की भावना जागृत होती है । इस मौके पर विद्यालय को विधिवत साज सज्जा का एक अलग ही आकर्षण रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से गोवर्धन पांडे प्रभु दयाल पांडे हृदयानंद मिश्रा सुधीर पांडे उत्तम गिरी प्रभात पांडे, हवलदार, विशाल बिष्ट आदि लोग रहे ।




रिपोर्ट : त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments