Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेला विस्तार को लेकर डीएम से मिले सभासद, मिला आश्वासन



बलिया। व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रविवार को सभासदो का प्रतिनिधिमंडल ददरी मेला का समय वृद्धि के लिए जिलाधिकारी को पत्रक सौपा। इसमें झूला चरखी और दुकानों के आय को ध्यान में रखते हुए मेला का समय पांच दिन और बढ़ाने की मांग की गई। इस दौरान जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर सभासदों ने कार्रवाई की मांग की है। 



बताया जाता है कि काश्तकारों के विवाद होने होने के चलते हैं 12 नवंबर को निर्धारित समय से विलंबित मेला का शुभारंभ हुआ। काश्तकारों ने जमीन आवंटन को लेकर तरह तरह के विवाद खड़े किए। जिसके चलते मेले में आई दुकानें, झूला, चरखी सही ढंग से नहीं लग पाई। कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर को होना था। इसी दिन से मेला लग जाता है। दुकानदारों की स्थिति बहुत ही बदहाल और खराब हो गई है। ऐसे में नगरपालिका के सभासदों ने मांग किया है कि दुकानदारों की बदहाल और खराब स्थिति को देखते हुए मेले का समय कम से कम पांच दिन और बढ़ाया जाए। ऐसा होने से एक और रविवार इन दुकानदारों को मिल जाएगा। इस मौके पर सुमित मिश्रा गोलू, संतोष सिंह, ददन यादव, हरिशंकर राय, पम्मी सिंह, अमित दुबे आदि सभासद मौजूद रहे।



रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments