हवालात जाने के भय से लगा दी कटहल नाला में छलांग....?
बलिया। गुरूवार को इन्दिरा मार्केट के पीछे जुआं खेल रहा युवक पुलिस से बचने कें प्रयास में कटहल नाला में डूब गया। बताया जाता है कि आए दिन इन्दिरा मार्केट के पीछे जुवाड़ियों का हुजूम लगा रहता है, जिसमें युवा वर्ग से लेकर अधेड़ तक के व्यक्ति जुआ खेलते हैं। इसकी भनक पुलिस को थी।
गुरूवार की सुबह अचानक पुलिस ने मौके पर रेड मार दिया। अपने पास आती पुलिस को देख वहां मौजूद जुआड़ी भागने लगे। इसी दौरान पुलिस से बचने के प्रयास में राजा 22 वर्ष पुत्र बुड़ा नजरूद्दीन खान निवासी बहेरी ने कटहल नाला में छलांग लगा दी। फिर उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया।
आशंका जताई गई कि कटहल नाला में डूब जाने के कारण कहीं मौत तो नहीं हो गयी। इसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने कटहल नाला में राजा को ढ़ूढने के लिए जाल डालकर गोता खोर भी उतार दिए। लेकिन देर शाम तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। जबकि युवक के परिजन का आरोप है कि पुलिस के भय से कटहल नाला में छलांग लगा लिया।
जिसके कारण राजा की मौत हो गयी। मौके पर पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र नाथ दुबे पहुँचकर घटना की गम्भीरता से जांच करने के लिए आदेश दिया। घटना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
रिपोर्ट : अजित ओझा
No comments