Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नौरंगा को बचाने को सक्रिय हुए सांसद



दोकटी (बलिया)। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ग्राम पंचायत नौरंगा को कटान से बचाने के लिए केंद्रीय बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देश दिया है।   
           
उक्त जानकारी देते हुए सांसद अनुज कन्हैया सिंह ने बताया कि दिल्ली में शनिवार  को सांसद द्वारा केंद्रीय व राज्य के बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सांसद ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कटान रोधी कार्य के लिए तत्काल प्रोजेक्ट बनाकर कार्य कराया जाये, जिस से उक्त गांव को कटान से बचाया जा सके। 

इस बार की बाढ़ के समय में उक्त गांव के सामने भीषण कटान हो रहा था। समय रहते कटाव रोधी कार्य नहीं हुआ तो उक्त गांव गंगा में विलीन हो जाएगा। कहा कि यथाशीघ्र उक्त गांव के सामने कटानरोधी कार्य आरंभ किया जाये, जिस पर अधिकारियों ने सांसद को आश्वस्त किया कि कटान रोधी कार्य के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाया जाएगा और समय से कटाव रोधी कार्य कराया जाएगा। 


   
रिपोर्ट- विद्या भूषण चौबे            

No comments