Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्यों टेम्पू चालकों ने टेम्पू परिचालन बन्द किया



दोकटी (बलिया ) । रोगी लेकर बलिया जाने के लिए बुलाकर  टेम्पू ड्राइवर को पीटने से आक्रोशित टेम्पू चालकों ने बुद्धवार को 12:00 बजे से शाम चार बजे तक टेम्पू परिचालन बन्द रखा जिससे आमलोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।इस बीच दोकटी थाने के सामने सड़क जाम करने की कोशिश को पुलिस ने लाठी भांजकर नाकाम कर दिया।
 मिली जानकारी के अनुशार  बैरिया- दलनछपरा मार्ग पर टेम्पू चलाने वाला प्रदीप यादव स्कूल की बोलेरो भी चलाता है मंगलवार को स्कूल के बच्चों को छोड़कर टेम्पू लेने जा रहा था कि दलनछपरा का एक युवक उसके मोबाइल पर फोनकर बोलेरो लेकर बुलाया की मेरे घर किसी का तवियत खराब है बलिया लेकर चलना है।प्रदीप बोलेरो लेकर दलनछपरा पहुँचा तो उसे बाजिदपुर भाला बाबा के कुटी पर बुलाया चालक के अनुशार वहाँ पहुंचने पर दो तीन लोग मौजूद थे जो लाठि डण्डे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया ,जिसका मेडिकल कराकर दोकटी थाने में तहरीर दिया गया लेकिन अभीतक मुकदमा नही लिखा गया।मुकदमा लिखने व आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हमलोग थाने पर गए तो दोकटी पुलिस लाठी लेकर दौड़ा कर भगा दी।जबतक घायल पीड़ित का मुकदमा लिखकर कार्यवाई नही होती हमलोग टेम्पू का परिचालन बन्द रखेंगे।सुबह इग्यारह बजे से बन्द टेम्पू शाम चार बजे लोगों के भारी दबाव के चलते चालू हुआ।लेकिन कोई जिम्मेदार इधर ध्यान नही दिया।जबकि इस दौरान लोग काफी हलकान हुए।जिसको बाइक मिली बाइक से नही तो कुछलोग पैदल भी गंतव्य तक जाने को मजबूर दिखे।
इस संबंध में पूछे जाने पर दोकटी एस ओ अखिलेश मौर्य ने बताया कि मंगलवार को हुए मारपीट के मामले में मुकदमा उसीदिन एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।आज वे सब सड़क पर जबरदस्ती एक टेम्पू वाले को रोक रहे थे जिसे समझाकर हटा दिया गया।लाठी भांजने की बात पूर्णतया निराधार है।



रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे

No comments