Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें बलिया छपरा रेल लाइन के इंजीनियरिंग के कारण कौन सी ट्रेन निरस्त और किस ट्रेन का परिवर्तन




वाराणसी,27 नवम्बर,2019: पूर्वोत्तर रेलवे  वाराणसी मंडल के बलिया छपरा रेल लाइन के मध्य रेलवे बांसडीह रेलवे लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य करने हेतु दिनांक-28.11.2019 बृहस्पतिवार को 06 घंटे का मेगा ब्लाक किया जायेगा । इस कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण,नियंत्रण,मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन  किया गया है ।
*निरस्तीकरण:-*
1.   55131 छपरा- वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 28 नवम्बर,2019 को निरस्त रहेगी ।
2.   55136 वाराणसी सिटी- आजमगढ़ सवारी गाड़ी 28 नवम्बर,2019 को निरस्त रहेगी ।
*नियन्त्रण:-*
15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 30मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
*मार्गपरिवर्तन :-*
1.   28 नवम्बर,2019 को बरौनी से चलने वाली  14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औड़ीहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़ीहार के रास्ते चलाई जाएगी ।
2.   27 नवम्बर,2019 को नईदिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़ीहार -बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़ीहार -भटनी- छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
3.   27 नवम्बर,2019 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल – रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़ीहार -बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़ीहार -भटनी- छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।
4.    27 नवम्बर,2019 को अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर- जयनगर सरयूजमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया -छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।               
*शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन* :-
1.   28 नवम्बर को गाड़ी सं-65104 वाराणसी सिटी-छपरा मेमू का शार्ट टर्मिनेशन बलिया स्टेशन पर होगा फलस्वरूप 28 नवम्बर को चलने वाली  गाड़ी 65105 छपरा-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी  बलिया से ही ओरिजनेट होकर चलेगी  ।

_*यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अखण्ड भारत न्यूज़ जनहित में खबर प्रकाशित कर रहा है अधिक जानकारी के लिए रेलवे के हेल्प लाइन से सम्पर्क कर सकते ।
 है ।




रिपोर्ट : पिन्टू सिंह


                                      

No comments