Breaking News

Akhand Bharat

जब पुलिस ने नहीं सुनी दुराचार पीड़िता की गुहार तो एसपी से की फरियाद




बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के पनिचा गाँव निवासी एक दलित किशोरी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और शिकायती पत्र सौंपा। एसपी को सौंपे पत्र में ​दलित किशोरी ने जिक्र किया ​है कि गाँव के चार मनबढ़ युवाओं ने बीते 16 अक्टूबर को उसे अपहृत कर जबरन दिल्ली ले गये तथा वहां तकरीबन एक माह तक सामूहिक दुराचार किया। उल्लेख किया है कि जैसे—तैसे मैं भागकर गाँव आयी और इलाकाई पुलिस से सम्बंधितों के खिलाफ कारवाई की गुहार लगाई तो पुलिस आरोपियों को बचाने में जुट गयी। पीड़िता ने बताया कि जिस समय मेरा अपहरण किया गया था।


 उस समय मेरे परिजनों ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाना में लिखित तहरीर दी थी। जिसे पुलिस ने गुमशुदगी का मामला बता कर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसके उपरांत मेरे वापस आने के बाद भी मैंने पुलिस से अपनी व्य​था सुनाई। बावजूद इसके कोई कारवाई नहीं की गयी। जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ा है और वे मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहें है। पीड़िता ने एसपी से दोषियों के खिलाफ कारवाई की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर एएसपी संजय कुमार ने कहा कि संबंधित मामलें में मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।



रिपोर्ट : अजित ओझा




No comments