Breaking News

Akhand Bharat

जानें किस पूर्व सांसद की अपनों ने की उपेक्षा


—बिफरे गामा ने लगाया ओछी मानसिकता का आरोप

बलिया। आप इसे समय का चक्र कहें या फिर कुत्सित राजनीतिक मानसिकता। चाहें जो भी हो लेकिन इतना तो साफ है कि एक दौर में जिले की सियासत की धुरि रहे पूर्व सांसद भरत सिंह अपने ही लोगों के लिए बेगाने हो गये है तभी तो नसीराबाद में सम्भावित व्यायामशाला के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रण तो दूर उन्हें बैनर और पोस्टर पर भी माकूल स्थान नहीं दिया गया है। जिससे उनके समर्थकों में क्षोभ व्याप्त है।
बता दें कि विकास खण्ड हनुमानगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नसीराबाद में व्यायामशाला के लिए बलिया के लोस के तत्कालीन सांसद भरत सिंह ने वर्ष 2017—18 में आधार शिला रखते हुए सांसद निधि से 7.37 लाख की धनराशि अवमुक्त की थी। जिसके निर्माण का जिम्मा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को दिया गया था। अब जबकि गाँव में व्यायामशाला का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है और उसके उद्घाटन की तिथि 29 नवम्बर को नियत की गयी है। ऐसे में भाजपा जनों द्वारा ही पूर्व सांसद की उपेक्षा किसी के गले नहीं उतर रही है। इससे एक ओर जहां उनके समर्थकों में क्षोभ है तो वहीं दूसरी ओर इलाकाई लोग आश्चर्य में है कि यह सब कैसे और किसके इशारे पर हो रहा है। इससे इत्तर लम्बे समय से पूर्व सांसद के प्रतिनिधि रहें डा.कुवंर अरूण कुमार सिंह गामा ने कहा कि इससे गलत और क्या हो सकता कि जिसने व्यायामशाला के अपनी निधि से धन अवमुक्त किया उसकी ही उपेक्षा की जा रही है और बलिया के विकास में  गाजीपुर के जिस पूर्व सांसद ने रोड़ा अटकाया कार्यक्रम के आयोजक महिमा मंडित करते हुए पोस्टर पर स्थान दिया है। जबकि जिसके अथक प्रयासों से व्यायामशाला का निर्माण हुआ, उसे ही दरकिनार कर दिया गया है। कहा कि बलियावासी भी पूर्व विधायक स्व. कृष्णा नंद राय का सम्मान करते है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं पूर्व सांसद भरत सिंह की उपेक्षा की जाये। उन्होंने नसीराबाद निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मनोज पाण्डेय एडवोकेट को इसके लिए जिम्मेदार माना और इसे घृणित मानसिकता व ओछी राजनीति बताया।



रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments