Breaking News

Akhand Bharat

शिविर लगाकर हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

गड़वार(बलिया)। अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल,
मस्तीचक के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय वृद्धाश्रम में डॉ०रत्नेश शुक्ला द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें  वृद्धाश्रम सहित क्षेत्र के 60 वृद्धजनों के नेत्र की जाँच की गई,जांचोपरांत 36 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल, सहरसपाली, बलिया में किया जाएगा व 24 लोगों को चश्मा व दवाई दिया गया।इस अवसर पर सुपरवाइजर अवनीश ओझा,चंदन यादव आदि उपस्थित रहे।वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

Report:पियुष कुमार श्रीवास्तव

No comments