Breaking News

Akhand Bharat

अथिति व्याख्यान गोष्ठी आयोजित


रेवती (बलिया)। गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में हिन्दी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए मुरली मनोहर स्नाकोत्तर महाविद्यालय बलिया के एसोसिएट प्रोफेसर डा० जैनेन्द्र कुमार पांडेय ने व्याख्यान के शीर्षक भारतीय संस्कृति एवं भक्ति काव्य में समस्त भक्तिकाल के समाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों का वर्णन करते हुए भक्ति काल के समस्त प्रतिनिधि भक्त कवियों की रचनाओं के माध्यम से संस्कृति और भक्ति काव्य के समन्वय की बात कही। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा॰ साधना श्रीवास्तव ने उदबोधन करते हुए कहा की भारतीय संस्कृति ही संस्कार है और हिन्दी केवल हिन्दी नही आज इसे वर्तमान सांस्कृतिक परिवेश मे माथे की बिन्दी बनाने की आवश्कता है। हिन्दी हमारी मातृभाषा है। इस अवसर पर डा0 ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, डा0   श्याम नारायण, डा0 राम मनोहर, अम्बालिका जयसवाल, प्रियंका पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Report: अनिल केशरी

No comments