Breaking News

Akhand Bharat

मेडिकल स्टोर पर विभाग का छापा पड़ने से मचा हड़कंप

चिलकहर। क्षेत्र की दवा की दुकानो पर ड्रग इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार के औचक निरीक्षण से अफरा तफरी का माहौल रहा चोगड़ा व इंदरपुर समेत ग्रामीण अंचल मे दवा की दुकानो की जांच होने की सूचना पर दवा विक्रेताओ की हलचल बढ़ गयी। चोगड़ा मे दवा की दुकान पर औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार ने एक एक करके दवाओं की जांच की व बिल भी चेक किया हांलाकि कुछ दवा दुकानदार जांच की सूचना पर दुकानो को बंद करके भाग लिये औषधि निरीक्षक ने कहा कि किसी भी सूरत मे नशीली दवाओं व आक्सीटोशिन की बीक्री न करें व बिना बिल के न दवा खरीदे व न ही बेचें।साथ ही एक्सपायरी दवाओ व प्रतिबंधित दवाओ की खरीद फरोख्त न करें पकडे जाने पर कार्यवाही की जायेगी।चोगडा बाजार से श्री कुमार ने बेनाड्रील सीरप व सीप्रोबीड टैबलेट की सेंपलिंग भी की।साथ मे रवि पान्डेय व अमित कुमार भी रहे।         
Report:संजय पान्डेय 

No comments