Breaking News

Akhand Bharat

ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध महिला की हुई मौत

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच कुआंपीपर रेलवे क्रांसिग से पूरब शुक्रवार को दोपहर तीन बजे किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हो गई । स्टेशन मास्टर से सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवमिलन एस आई गजेद्र राय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा आस पास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया किन्तू उसकी शिनाख्त नही हो पाई । मृतक महिला लाल रंग की साड़ी , आसमानी कलर की बेलाउज, हल्की बैगनी रंग का साया पहने हुए है । पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया ।
Report: अनिल केसरी

No comments