Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

...और धू धू कर जल गई स्कूल की टाटा मैजिक



रसड़ा (बलिया ) । बलिया राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के  इंडिया मॉल के बाहर  गाजीपुर जनपद के करुमदीन पुर  से खरीदारी करने आया परिवार गाड़ी हाइवे पर घड़ी कर सभी लोग अंदर चलें गये   तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी ख़ाक में तब्दील हो गई । जी हां शनिवार की शाम को मैजिक गाड़ी से खरीदारी करने आए  थे ।आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए ।उधर घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अपने पूरे अमले के साथ फौरन पहुंच गए और आनन-फानन में यातायात को  चालु करवाया  ।


पूरी खबर पर अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक का अभी पता नहीं चल पाया है केवल इतना पता चला है कि कुछ लोग इस गाड़ी से खरीदारी करने आये थे अचानक टाटा मैजिक में आग लगने से दोनों तरफ़ जाम लग गया कुछ देर के लिए सभी लोग सहम गए इतने देर में गाड़ी जलकर खाक हो गई ।




रिपोर्ट :  पिन्टू सिंह 

No comments