Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खुशखबरी: अब बिना नेटवर्क कर सकेंगे कालिंग



नई  दिल्ली। अगर आप नो नेटवर्क की समस्या से परेशान है तो आप के लिए खुशखबरी है। भारत में ऐसी सर्विस आने वाली है, जिससे यूज़र्स वाईफाई के तहत कॉल कर सकेंगे। फिलहाल एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए यह खुशखबरी लाई है, जहां बिना सेलुलर नेटवर्क  के भी कॉल किया जा सकेगा। ईटी टेलिकॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक एयरटेल भारत के अलग-अलग लोकेशन पर वायस ओवर वाईफाई की टेस्टिंग कर रहा है। इसके तहत यूज़र्स के फोन में सेलुलर नेटवर्क ना होने पर भी वह कॉल कर सकेंगे। 

बताया गया कि एयरटेल ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि वह वायस ओवर वाईफाई का कई लोकेशन पर ट्रायल कर रही है और इसे जल्द सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के कॉल सेटिंग मेन्यू (call setting menu) जाएं. यह ऑप्शन यूज़र को ‘Wifi Calling’ के नीचे मिलेगा, जिस आपको ON करना है.

इसके बाद अगर आपका सेलुलर यानी कि फोन का नेटवर्क स्लो या नहीं है, तो वाईफाई कॉलिंग एक्टिवेट हो जाएगी। ध्यान रहे कि इसके लिए किसी एक्टिव वाई-फाई नेटवर्क होना जरूरी है। 

बता दें कि -Fi कॉलिंग बिलकुल वॉट्सऐप, मैसेंजर और फेसटाइम की कॉल की तरह काम करता है. फर्क इतना है कि वायस ओवर वाईफाई श्रके लिए किसी अडिशनल ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह यूज़र्स को इन-बिलट (फोन में ही) मिल जाएगा। इस कॉल्स के लए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। 


डेस्क

No comments