विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सनसनी
गड़वार(बलिया) । स्थानीय थाना अंतर्गत बभनौली ग्रामसभा के पिपरसंडा मौजा में विवाहित युवती की साड़ी के फंदे से पँखे से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरसंडा मौजा के पवन गिरी पुत्र सुरेंद्र गिरी का विवाह विगत 30 मई को जजौली,नवानगर निवासी नेहा गिरी(26)वर्ष पुत्री शेरबहादुर गिरी के साथ हुई थी।विवाहिता युवती का कमरा रविवार को सुबह देर तक नहीं खुला तो उसके पति ने बाहर से धक्का देकर दरवाजा खोल कर देखा तो उसकी पत्नी पंखे के सहारे फंदे से लटक रही थी,जिसको देखकर उसने अपने परिजनों को बुलाकर पुलिस को सूचित किया।पुलिस मौके पर पहुँचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर थाने चली आयी और मृतक युवती के मायके के लोगों को सूचित किया।
मृत विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और दी गई तहरीर में कहा कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे,कहा कि 2000 हजार रूपये बीच में किसी तरह से व्यवस्था कर के दिये थे।पुलिस ने मृतिका के पिता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर सुसंगत धाराओं दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मृत विवाहित युवती के पति,सास,ननद को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया और शव को अन्त्य परीक्षण हेतु बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट : पीयूष कुमार श्रीवास्तव
No comments