Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली पथ के आंगन में नौनिहालों ने सीखा नवाचार के गुर


फेफना,बलिया। जिला विज्ञान क्लब द्वारा स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन प्रबंधन पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को होली पथ कॉन्वेंट स्कूल सिंहपुर में किया गया। मुख्य अतिथि द्वय नाबार्ड के डीडीएम अखिलेश कुमार झा एवं फेफना थानाध्यक्ष शशि मौली पांडे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत होती है। 
कार्यक्रम में होली पथ कॉन्वेंट स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शक्ति पीठ दीपा इंटरमीडिएट कॉलेज, काशी इंटरमीडिएट कॉलेज, सूर्य बदन विद्यापीठ, सनराइज पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मॉडल प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्र/ छात्राओं को विशेषज्ञ आशुतोष कुमार तोमर द्वारा विज्ञान और गणित के कई प्रयोग करके दिखाए तथा उनके वैज्ञानिक कारणों को बताते हुए उनका प्रशिक्षण दिया। नवाचार विशेषज्ञ अविनाश कुमार पांडे ने नैतिक शिक्षा और नवाचार के कई प्रयोग को बच्चों के सामने करके दिखाया।मुख्य अतिथि द्वारा सफल छात्र-छात्राओं जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्ग में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीतीश कुमार पांडे, राज नारायण सिंह, संतोष कुमार, अश्वनी तिवारी, अनिल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में होली पथ कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक एमडी परवेज ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 रिपोर्ट— विकास सिंह

No comments