Breaking News

Akhand Bharat

नई पीढ़ी को नसीहत, बुजुर्गों का सम्मान कर पेश की नजीर



रतसर (बलिया)। बड़े-बुजुर्गों का सम्मान बेटों-बेटियों एवं पौत्र -प्रपौत्रो द्वारा किया जाना परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक है। इस तरह के आयोजन हर गांव, हर शहर में होना समय की मांग है। उक्त बातें जगदेवपुर गांव में रविवार को उठो जागो फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित दादी-नानी पूजन सम्मान समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष परमात्मानन्द पाण्डेय "मतवाला "ने कही। सर्व प्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता दद्दन पाण्डेय ने नव दूर्गा जी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संयोजक अधिवक्ता घनश्याम पाण्डेय सप्तनीक यजमान के रूप में नौ दूर्गा एवं नौ दादी-नानियों का पूजन किया तथा फाउंडेशन की तरफ से शाल, श्रीफल एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभुनाथ पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, संदीप कुमार पाण्डेय, उमेश चन्द पाण्डेय, दिनेश राजभर, मृत्युन्जय पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, वशिष्ठ पाण्डेय, ब्रजेश राजभर, शतानन्द पाण्डेय, चन्दन पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, सुभाष राजभर आदि उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट— धनेश पांडेय

No comments