Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मौसम के उतार-चढ़ाव से होती है मौसमी बीमारियां : डॉ एस के तिवारी



बैरिया,बलिया । मौसम के करवट बदलने के साथ ही मौसमी बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। वायरल बुखार, सर्दी-जुखाम, बदन में दर्द जैसे रोग पांव पसारने लगे हैं। छोटे बच्चे मौसम के मार की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। 


पिछले एक सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण अस्पतालों में वायरल फीवर के रोगियों की भरमार हो गई है। सुबह व रात में ठंडी व दिन में गर्मी का एहसास सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है।



डा. एस के तिवारी का कहना है कि छोटे बच्चों को सीधे खुली हवा में न ले जाय, पूरे शरीर का कपड़ा पहनाए, फ्रीज का ठंडा पानी, कोल्ड डिंक व आइसक्रीम का सेवन न कराएं। अगर तबीयत असामान्य लगे तो तत्काल चिकित्सक के यहां पहुंचे, नीम-हकीमों के चक्कर में कत्तई न पड़े। थोड़ी सी परहेज आदमी को स्वस्थ्य रख सकता है। इसलिए इस मौसम में परहेज बरतें।

No comments