Breaking News

Akhand Bharat

500 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार




बांसडीह,बलिया । पांच सौ पेटी से लदा डीसीएम पर अवैध शराब पुलिस ने मनियर रोडपर स्थित पेट्रोल पंप के पास से बांसडीह पुलिस टीम और एस ओजी ने डीसीएम ड्राइवर समेत गिरफ्तार किया। बांसडीह प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ भ्रमण पर थे कि सूचना मिला कि बांसडीह मनियर रोड स्थित पेट्रोल पंपके पास एक डीसीएम बहुत देर से खड़ी है। पुलिस टीम वहां पहुंची तबतक एस ओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह की टीम के साथ भी पहुंच गये। 



पुलिस डीसीएम ड्राइवर हरमंदिर सिंह निवासी शक्ति नगर मोहाली पंजाब को थाने लाया और पूछताछ किया तो पता चला कि खेजूरी थाना क्षेत्र के दो लोगों का नंबर देकर भेजा गया था। उन्हीं का इंतजार कर रहा था। तबतक पुलिस आ गयीं। ट्रक पर 500 पेटी हीट प्रिमियम की पेटीयां लदीं हुयी थी।जिसकी कीमत लगभग 36,लाख बताई जा रही है। जिसे बिहार भेजने के लिए लाया गया था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कर ड्राइवर को जेल भेजा गया। इस मौके पर एस आई चक्रपाणी मिश्रा,अजय यादव, कांस्टेबल मुसाफिर,सर्वण वर्मा, संजय ,कांता पाल,आदि रहे।



रिपोर्ट : के के पांडेय

No comments